Use of Will and Shall in Hindi: मीनिंग, रूल्स एवं उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Will and Shall का प्रयोग मुख्यतः विद्यार्थियों के लिए थोड़ी मुश्किल पैदा करता है. क्योंकि, यह Modals Verb भी है और Primary verb भी. हालांकि इसका उपयोग अन्य Modals वर्ब की तरह मुश्किल नही होता है. लेकिन संदेह अवश्य पैदा करता है.

ऐसे ही संदेह को दूर करने के लिए Use of Will and Shall in Hindi का संपूर्ण लेख प्रस्तुत है जो इसके प्रयोग का महत्वपूर्ण रहस्य उजागर करेगा. Will और Shall का प्रयोग विभिन्न अर्थों में किया जाता है जो निचे उदाहरण के साथ अंकित है.

दरअसल, shall or will ka use फ्यूचर टेंस और simple sentences दोनों में होता है. लेकिन अंतर सिर्फ इतना होता है कि टेंस में subject स्वं कार्य करता है, जबकि simple sentences में कार्य subject पर होता है. shall और will का प्रयोग कई बार वाक्य के भाव के अनुसार भी होता है, जिसका अध्ययन निचे करेंगे.

Use of Will and Shall in Hindi

सामान्यतः Will और Shall इंग्लिश ग्रामर के सबसे कॉमन शब्द है क्योंकि अंग्रेजी बोलने के दौरान इसका प्रयोग आम होता है. लेकिन सही तरीके से प्रयोग करने के लिए नियमों को जानना आवश्यक है कि इसका प्रयोग कहाँ-कहाँ और कैसे किया जा सकता है. 

आधुनिक ग्रामर में shall और will के प्रयोग में सामान्यतः भिन्नता देखने को मिलती है. ट्रेडिशनल ग्रामर के अनुसार I के साथ shall लगाने की प्रक्रिया लागू थी. लेकिन मॉडर्न ग्रामर में किसी भी सब्जेक्ट के साथ will लगा सकते है. केवल प्रश्नवाचक वाक्य में ट्रेडिशनल ग्रामर के नियम का पालन किया जाता है.

Will और Shall के प्रयोग का नियम

सामान्यतः अगर Subject I / We हो, तो Shall का प्रयोग तथा अन्य Subject के साथ Will का प्रयोग किया जाता है. परन्तु यदि वाक्य के सन्दर्भ से प्रतिज्ञा, ढृढ़ निश्चय, आज्ञा, निषेध, आवश्यकता इत्यादि का भाव प्रकट हो, तो I / We के साथ Will तथा अन्य Subject के साथ Shall का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-

  • I shall go to market.
  • We shall write several letters.
  • He / She will go to Delhi tomorrow.
  • He will join a new job.
  • I will pass next year.

Note:-

  • Modern English ग्रामर में shall और will के बिच का अंतर व्यावहारिक रूप से समाप्त कर दिया गया है. अब Shall की जगह पर Will का ही प्रयोग किया जाता है. 
  • अतः जब कभी Will और Shall के प्रयोग में संदेह हो, तो सभी Person के साथ बेहिचक Will का प्रयोग करे.
  • लेकिन Interrogative Sentences यानि WH और Yes-No वाक्य में shall और will के प्रयोग में सावधान रहने की आवश्यकता है.  Interrogative Sentences में First Person ( I, We ) के साथ Shall और अन्य Subject और person के साथ Will का प्रयोग किया जाता है. 

Tense के अनुसार shall और will का प्रयोग 

टेंस के अनुसार shall / will का प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया जाता है जिसमे क्रियाएँ अपनी स्थान Subject के person के अनुसार बदलती रहती है. लेकिन ये हमेशा स्थिर रहते है. 

ग्रामर के अनुसार हिंदी वाक्य का अनुवाद करने के लिए टेंस और simple sentences के नियम का पालन करता होता है. जिसमे थोड़ी से परेशानी अवश्य होती है. लेकिन यहाँ कुछ विशेष नियम के अनुसार ऐसे परेशानी से बच सकते है.

Shall और Will का पहचान:

जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में गा, गे, गी, ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे, चुकूँगा, चुकेगी, चुकेंगे इत्यादि लगा रहे, तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद shall और will के मदद से बनाया जाता है. जैसे:

  • हमलोग तुम्हे नही पढ़ाएंगे.
  • We shall not teach you.
  • वह बिल्कुल नही जाएगी.
  • She will never come.
  • मैं उसकी परतिक्षा करता रहूँगा.
  • I shall be waiting for her.
  • वह बैठा रहेगा.
  • He will be sitting.
  • अगले मंगलवार तक मैं इसे कर चूका रहूँगा.
  • I shall have done it by Tuesday next
  • परीक्षा शुरू होने के पहले मैं प्रवेश पत्र दिखा चुकूँगा.
  • I shall have shown the admit-card before the examination starts.
  • प्रधानमंत्री आज आयेंगे.
  • The Prime Minister comes today.
  • अगले महीने मैं कंप्यूटर खरीदूँगा.
  • I am going to buy a computer next month.

Use of Shall be And Will be in Hindi

जब किसी वाक्य के अंत में गा, गे, गी, रहे और वाक्य के भाव से यह प्रतीत हो कि दी गई स्थिति भविष्य में स्थाई रूप से बनी रहेगी तो ऐसे क्रियाओं की इंग्लिश सेंटेंस के कर्ता के अनुसार Shall be और Will be होती है. 

पहचान:
जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में बनेगा, बनेगी, बनेंगे, रहेगा, रहेगी, रहेंगे, इत्यादि लगा हो, तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद Shall be And Will be in Hindi के मदद से किया जाता है. जैसे:

  • रितिका एक पत्रकार बनेगी.
  • Ritika will be a journalist.
  • मुकेश अभिनेता बनेगा.
  • Mukesh will be an actor.
  • काजल खिलाड़ी बनेगी.
  • Kajal will be a player.

Note:-
Shall be / Will be का प्रयोग यह दर्शाता है कि कोई स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से कायम रहेगी. अगर किसी व्यक्ति के हाव भाव और वस्त्र-विन्यास से डॉक्टर होने का अंदाजा लगते है और कहते है.
“वह एक डॉक्टर होगा”
He would be a doctor.
जो वर्तमान समय का बोध कराएगा. He will be a doctor. का मतलब है कि आनेवाले समय में वह डॉक्टर बनेगा और उसकी स्थिति बरकारा रहेगी.

Will Or Shall का Use in Hindi

S + Shall be / will be + V1 + Other Words

S + Shall / Will + Not Be + V1 + Other Words

WH / Yes-No + Shall / Will + S + Not + Be + Other Words + ?

Examples:-

  • हमलोग व्यस्त नही रहेंगे.
  • We shall not be busy.
  • विणा अभिनेता नही बनेगी.
  • Vina will not be an actress.
  • मोहन दोषी नही रहेगा.
  • Mohan will not be guilty.
  • आमिर लोग सदा आमिर नही रहेंगे.
  • Rich people will not always be rich.
  • वे लोग किसान बनेंगे.
  • They will be farmers.
  • क्या तुम शिक्षक बनोगे?
  • Will you be a teacher?
  • क्या वह लेखक बनेगा?
  • Will he be a writer?

Note:- Will and Shall in Hindi का प्रयोग विभिन्न भाव को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. जैसे Will have, shall have आदि. इसका प्रयोग next page में करेंगे.

अवश्य के रूप में Shall be और Will be का प्रयोग

जब कभी हिंदी वाक्य के भाव से ” प्रतिज्ञा या दृढ़ निश्चय” का बोध हो, तो first person के सब्जेक्ट के साथ will तथा second और third person के सब्जेक्ट के साथ shall का प्रयोग किया जाता है. ऐसे वाक्यों में सब्जेक्ट के बाद सामान्यतः “अवश्य” शब्द का प्रयोग होता है. जैसे निचे उदाहरण में दिया गया है.

मैं अवश्य उपस्थित रहूँगा.I will be present.
तुमलोग अवश्य व्यस्त रहोगे.You shall be busy.
वह अवश्य तैयार रहेगी.She shall be ready.
रानी और विपाशा अवश्य डॉक्टर बनेगी.Rani and Vipasha shall be doctor.
हमलोग अवश्य वकील बनेंगे.We will be an advocate.
वे लोग अवश्य किसान नही बनेंगे.They shall not be a farmer.
रौशनी अवश्य भाग्यशाली होगी.Raushani shall be lucky.
तुम अवश्य ईमानदार और नेक बनोगे.You shall be honest and gentle.
वे लोग अवश्य सावधान एवं सतर्क रहेंगे.They shall be careful and alert.
तुम अवश्य ईमानदार बनोगे.You shall be honest.

इसे भी पढ़े,

Use of Ought to in Hindi
Use of Used to in Hindi
Use of Need to in Hindi
Use of Must in Hindi
Use of Dare in Hindi

विशेष अर्थो में Shall be और Will be का प्रयोग

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में रहा करेगा / रहा करेगी / रहा करोगे / रहा करूँगा इत्यादि क्रिया के पहले एक विशेषण हो और उस विशेषण के पहले यदि कोई ऐसा नाउन या सर्वनाम हो, जिसमे कोई प्रकृतिगत या निहित गुण उस विशेषण के द्वारा व्यक्त किया गया हो, तो ऐसी क्रियाओं की अंग्रेजी वाक्य Subject के अनुसार shall be / will be होती है. जैसे:-

मैं सतर्क रहा करूँगा.I shall be alert.
हमलोग उपस्थित रहा करेंगे.We shall be present.
मिठाई खाकर तुम प्रसन्न रहा करोगे.children will be happy by eating sweets.
वह भयभीत नही रहा करेगा.He will not be afraid.
मुकेश खुश नही रहा करेगा.Mukesh will not be happy.
अपराधी सदा भयभीत रहा करेगा.A criminal will always be terrified.
भारतीय किसान सदा कर्जदार नही रहा करेंगे.Indian farmers will not always be borrowers.
वे लोग सदा ईमानदार रहा करेंगे.They will always be honest.
यह किताब हमेशा उपलब्ध नही रहा करेगा.This book will not always be available.
ईमानदार लोग हमेशा खुश रहा करेंगे.The honest will always be happy.

सम्बंधित पोस्ट अवश्य पढ़े,

महत्वपूर्ण तथ्य 

Shall और Will अंग्रेजी मोडल क्रिया के दो भाग है, जिसका उपयोग विभिन्न भावों में होता हैं, जिसमें भविष्य के बारे में प्रस्तावों की अभिव्यक्ति भी शामिल होती है, जिसे आमतौर पर अंग्रेजी के भविष्य काल के रूप में संदर्भित किया जाता है.

अगर अब भी Use of Will and Shall in Hindi में कोई संदेह बाकि है तो हमें कमेंट के माध्यम से सूचित करे ताकि आपको will or shall ka use in hindi में आये परेशानी से Satisfy कर सके. उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. 

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

2 thoughts on “Use of Will and Shall in Hindi: मीनिंग, रूल्स एवं उदाहरण”

  1. Will i accompany you all in the party which is going to be organised. इस sentence मे will ke स्थान पर shall कैसे आयेगा कृपया बताये।।

    Reply
    • अगर सेंटेंस Interrogative हो, तो I/we के साथ Shall or शेष सभी Subjects के साथ Will or Sentence Interrogative न हो, तो सभी Subjects के साथ Will लगा सकते है.

      Reply

Leave a Comment