Indefinite Pronoun in Hindi: रूल्स, परिभाषा और उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंगिलश ग्रामर में Indefinite Pronouns के माध्यम से किसी अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु को व्यक्त किया जाता है. इसका प्रयोग मुख्यतः Noun के बदले में या Noun के स्थान पर होता है. इस Pronouns के प्रयोग से किसी खास व्यक्ति या वस्तु को व्यक्त नही किया जा सकता है.

Grammar के अनुसार Indefinite Pronoun in Hindi Singular और Plural दोनों होते है. इसलिए, Singular Pronouns के साथ Singular Verb और Plural Pronoun के साथ Plural Verb प्रयुक्त होता है. जैसे; Everybody, somebody, no one … आदि Singular तथा Both, few, many …. आदि Plural है.

यह टॉपिक लगभग सभी एग्जाम के लिए आवश्यक है साथ ही Speaking English के लिए भी आवश्यक है. क्योंकि ज्यादातर Sentences इन्ही Words से बोले जाते है. अतः इस Pronoun का अध्ययन सबसे आवश्यक है.

Indefinite Pronouns के प्रयोग से किसी खास व्यक्ति आदि की अभिव्यक्ति नही होती है, इसलिए, इसे समझना थोड़ा मुश्किल लगता है. लेकिन अब परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि आप यहाँ सभी Indefinite Pronoun in Hindi के forms, रूल्स, परिभाषा एवं प्रयोग पढ़ने वाले है.

Indefinite Pronoun Definition in Hindi

जिस शब्द से किसी अनिश्चित चीज का संकेत मिलता है, उसे Indefinite Pronoun कहा जाता है.

The word which denotes an uncertain thing is said to be in Indefinite Pronoun. 

दुसरें शब्दों में, इंडेफिनिट प्रोनाउन किसे कहते है?

वे Pronouns जो किसी अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध कराता हो, उसे Indefinite Pronoun कहते है.

The pronoun which does not prefer any definite person or thing is called Indefinite Pronoun. 

हिंदी भाषी के लिए English Words Pronunciation और हिंदी अर्थ बहुत मायने रखता है. इसलिए, Indefinite Pronouns का हिंदी meaning यहाँ दिया गया है. दरअसल इसका हिंदी अर्थ “अनिश्चयवाचक सर्वनाम” होता है.

Proper NounCommon Noun
Collective NounMaterial Noun
Demonstrative PronounsTense Rules
Distributive PronounAbstract Noun
Personal PronounReflexive Pronouns

अनिश्चित सर्वनाम का उदाहरण:

  • One
  • anyone
  • anybody
  • someone
  • somebody
  • everybody
  • some
  • any
  • something
  • anything, all
  • many
  • much
  • little
  • few
  • no one
  • none इत्यादि Indefinite Pronoun  के उदाहरण है.

Note:-

(…..One), (…..Body) से बने Pronoun के साथ Singular Verb तथा Possessive Case के साथ his / her  का प्रयोग किया जाता है.
(…..thing) से बने Pronoun  के साथ Singular Verb तथा Possessive Case के रूप में its का प्रयोग किया जाता है.  जैसे:-
Everyone of us knows that he is not capable of remaining under water for many hours.  
हम में से हर कोई जानता है कि वह कई घंटों तक पानी के नीचे रहने में सक्षम नहीं है.
Most का प्रयोग “अधिकांश” के अर्थ में Indefinite Pronoun के रूप में संख्या या मात्रा का बोध कराने के लिए होता है.जैसे;
Most of the boys are absent in the class.
Most of the money has been spent.
All, Some, Both, Any, Most, Enough, Few, Many, Little, One, Other, Another का प्रयोग Adjectives के रूप में भी होता है.

Indefinite Pronoun Examples in Hindi

इस Pronoun के प्रयोग को सरल और सटीक बनाने के लिए इसे मुख्यतः दो भागो में विभाजित किया जा सकत है. जो इस प्रकार है.

  1. Singular Indefinite Pronouns
  2. Plural Indefinite Pronouns

कुछ उदाहरण के माध्यम से इसे समझने का प्रयास करते है.

Singular Indefinite Pronouns

PronounsHindi MeaningExamples
anotherदूसरा व्यक्ति या वस्तु That ice-cream was good. Can I have another?
वह आइसक्रीम अच्छी थी। क्या मेरे पास दूसरा हो सकता है?
anybody/ anyoneकोई भी व्यक्तिCan anyone answer this question?
क्या कोई इस प्रश्न का उत्तर दे सकता है?
anythingकुछ भीThe doctor needs to know if you have eaten anything in the last two hours.
डॉक्टर को पता होना चाहिए कि क्या आपने पिछले दो घंटों में कुछ खाया है.
eachप्रत्येकEach has his own thoughts.
प्रत्येक के अपने विचार होते हैं.
eitherदोनों में कोई एकI don’t mind. Either is good for me.
enoughपर्याप्तEnough is enough.
everybody/ everyoneसभी व्यक्तिWe can start the meeting because everybody has arrived.
हम बैठक शुरू कर सकते हैं क्योंकि सभी लोग आ चुके हैं.
everythingसब कुछThey lost everything in the earthquake.
lessकमLess is more.
littleन के बराबरLittle is known about his early life.
उनके प्रारंभिक जीवन के बारे में बहुत कम जानकारी है.
muchकितनाMuch has happened since we met.
जब से हम मिले हैं बहुत कुछ हुआ है.
neitherदोनों में से कोई नहीI keep telling Mohan and you but neither believes me.
मैं मोहन और आपको बताता रहता हूं लेकिन कोई मुझ पर विश्वास नहीं करता.
nobody/ no-oneकोई नहीI phoned many times but nobody answered.
मैंने कई बार फोन किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.
nothingकुछ नहींIf you don’t know the answer it’s best to say nothing.
यदि आप उत्तर नहीं जानते हैं तो कुछ न कहना ही बेहतर है.
oneएक अनिश्चित व्यक्तिAll the students arrived but now one is missing.
सभी छात्र आ गए लेकिन अब भी एक लापता है.
otherदूसरा व्यक्ति या वस्तुOne was tall and the other was short.
एक लंबा और दूसरा छोटा था.
somebody/ someoneकोईClearly somebody murdered him. It was not suicide.
साफ है कि किसी ने उसकी हत्या की है। यह आत्महत्या नहीं थी.
something कुछ, अनिश्चितListen! I just heard something! What could it be?
सुनों! मैंने अभी कुछ सुना! यह क्या हो सकता है?
youअनिश्चित व्यक्तिAnd you can see why.

Plural Indefinite Pronoun Examples in Hindi

PronounsHindi Meaning Examples
bothदो व्यक्तिMukesh likes coffee but not tea. I think both are good.
मुकेश को कॉफी पसंद है लेकिन चाय नहीं. मुझे लगता है कि दोनों अच्छे हैं.
fewन के बराबरFew have ever disobeyed him and lived.
बहुत कम लोगों ने कभी उसकी अवज्ञा की और जीवित रहे.
fewerकम व्यक्ति या वस्तुFewer are smoking these days.
इन दिनों कम धूम्रपान कर रहे हैं.
manyबहुत लोग या वस्तुMany have come already.
othersदुसरें व्यक्तिI’m sure that others have tried before us.
मुझे यकीन है कि दूसरों ने हमारे सामने कोशिश की है.
severalअनेकThey all complained and several left the meeting.
उन सभी ने शिकायत की और कई बैठक से चले गए.
theyअनिश्चित व्यक्तिThey say that vegetables are good for you.
वे कहते हैं कि सब्जियां आपके लिए अच्छी हैं.
allसभी व्यक्ति या वस्तुAll is forgiven.
All have Come.

Indefinite Pronouns का प्रयोग

इस Pronoun का प्रयोग विशेष नियम के अनुसार वाक्य में होता है. सभी आवश्यक रूल्स यहाँ उपलब्ध जो Pronoun के प्रयोग को सरल बनाने में मदद करता है.

Rule 1. Everybody, anybody, somebody, nobody, everyone, someone, anyone, no one के लिए Singular Pronouns he, him, his, himself तथा Female के लिए her, hers, herself और निर्जीव के लिए It, Its, Itself का प्रयोग होता है. जैसे;

  • Everyone has his own ideas on the subject.
  • If any body helps me, I will be thankful to him.
  • I helped everyone of the girls in her studies.

Rule 2. All का प्रयोग “सबकुछ” सभी तथा प्रत्येक के अर्थ में Indefinite Pronoun के रूप में व्यक्ति तथा वस्तु के लिए होता है. जैसे;

Person (व्यक्ति)Thing (वस्तु)
All of us love peace.All of these pens are costly.
We all want to come in.He gave his all to the party.

Note:- All से बने सभी Phrases और हिंदी मीनिंग

After allआख़िरकार
Not at allबिल्कुल भी नही
For allसभी के लिए
Once for allहमेशा के लिए
For everहमेशा के लिए
All in allसब कुछ
All overसब जगह
All alongपुरे रास्ते
All aloneबिल्कुल अकेला
All the sameसमान / एक सा
All right / alrightबिल्कुल ठीक

Rule 3. दरअसल, Some का प्रयोग “कुछ, कोई, तथा थोड़ा” के अर्थ में Indefinite Pronoun के रूप में Number ( संख्या) तथा मात्रा को व्यक्त करने के लिए होता है. जैसे;

  • Some of the girls are good readers. संख्या
  • Some of the water has been consumed. मात्रा

Note:- Some के बाद Plural Countable और Singular Uncountable noun का प्रयोग होता है. लेकिन कोई, अज्ञात, अनिश्चित के अर्थ में Singular noun का प्रयोग होता है.

Some से बनने वाले कुछ विशेष शब्द

PronounsHindi Meaning
Somebodyकोई व्यक्ति
Someoneकोई न कोई
Somethingकोई वस्तु
AdverbsHindi Meaning
Somehowकिसी न किसी प्रकार से
Someplaceकही न कही
Sometimeकिसी समय
Sometimesकभी-कभी
Somewhatकुछ-कुछ
Somewhereकिसी जगह

Rule 4. Any का प्रयोग कोई / कुछ के अर्थ में Indefinite Pronoun के रूप में संख्या को व्यक्त करने के लिए होता है. जैसे;

  • You can meet any of these heroes.
  • He may buy any of these pens.

Note:- Any से बनने वाले कुछ विशेष Pronoun और Adverb इस प्रकार है.

PronounsHindi Meaning
Anybodyकोई भी
Anyoneकोई भी
Anythingकोई चीज या बात
AdverbsHindi Meaning
Anyhowकिसी भी तरह
Anywayकिसी न किसी प्रकार से
Anywhereकिसी जगह
At any rate /
In any case
हर हालत में, प्रत्येक दशा में

महत्वपूर्ण तथ्य

Enough का प्रयोग “काफी या पर्याप्त” के अर्थ में Indefinite Pronoun के रूप में भी होता है. लेकिन इसका प्रयोग Adjective और Adverb के रूप में सामान्यतः होता है.

A Few का प्रयोग “कुछ” के अर्थ में होता है. इससे संख्या का बोध होता है.

Much का प्रयोग “बहुत, कुछ तथा अधिक” के अर्थ में Noun और Pronoun के रूप में होता है. लेकिन इसका प्रयोग सामान्यतः Adjective के रूप में मात्रा के लिए होता है.

Indefinite Pronouns से सम्बंधित सभी आवश्यक पहलुओं को यहाँ उपलब्ध कराया गया है जिससे आपका सभी Confusion Clear हो जाएगा. यदि कोई संदेह शेष रहे, तो Please हमें commentअवश्य करे.

ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

PrepositionComparative Degree
Question TagsSuperlative Degree
Modal VerbsRelative Pronoun
Removal TooPunctuation Marks
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment